Follow Us:

शराब माफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा, नष्ट की अवैध शराब की भट्ठियां

समाचार फर्स्ट डेस्क |

उपमंडल पांवटा साहिब के जंगलों में एक बार फिर सिरमौर पुलिस ने शराब माफिया पर शिकंजा कसते हुए अवैध रूप से चल रही कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट किया। करीब 4 घंटे की पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराब माफिया में हड़कंप मच गया। पुलिस की ये कार्रवाई मंगलवार देर शाम तक चली। पुलिस की दबिश की भनक लगते ही जंगल में अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले मौके से फरार हो गए।

दरअसल उपमंडल पांवटा साहिब के तहत राजबन पुलिस ने जम्बूखाला क्षेत्र के जंगल में अचानक दबिश दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि उक्त जंगल में कच्ची शराब की भट्टियों का अवैध कारोबार चल रहा है। इसके बाद राजबन पुलिस की टीम ने जम्बूखाला के जंगल में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीम ने कच्ची अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट कर डाला।

पुलिस ने 3 ड्रमों में भरी लाहन को मौके पर ही नष्ट किया, जिससे की कच्ची शराब तैयार की जानी थी। इस बीच कुल 600 लीटर लाहन को नष्ट किया गया। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।