Follow Us:

सिरमौरः पांवटा साहिब में 18 किलो से अधिक भुक्की सहित युवक गिरफ्तार

नवनीत बत्ता |

हिमाचल में नशा तस्करी का व्यापार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस नशे के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के अंतर्गत सिरमौर के डीएसपी सोमदत्त शर्मा की अगुवाई में पुलिस को एक और सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने एक नशा तस्कर को 18 किलो 968 ग्राम भुक्की के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान प्रदीप पुत्र सुरेंद्र निवासी गंगुवाला के रूप में हुई है। इसके पास से पुलिस ने सूचना के आधार पर भुक्की बरामद की।  

पुलिस को कई दिनों से खबर मिल रही थी कि नशा तस्कर युवक नशे की तस्करी में लगा हुआ है। इस पर एसएचओ संजय शर्मा की अगुवाई में पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जिसमें हेड कांस्टेबल संदीप ने नशा तस्कर को 18 किलो से अधिक भुक्की के साथ धर दबोचा।

वहीं, पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोमदत्त शर्मा ने बताया कि आरोपी 18 किलो 968 ग्राम  भुक्की के साथ पकड़ा गया है। मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है। आरोपी को गिरफ्तार कर  लिया गया है ज़िसको कोर्ट मे पेश किया जायेगा।