हिमाचल में नशे के कारोबार के बढ़ते मामले दिन-व-दिन सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार देर शाम बिलासपुर के श्री नैना देवी जी से सामने आया है। नेशनल हाईवे 205 पर स्वारघाट में स्थित अप्पर एक्साइज बैरियर के पास एसआईयू बिलासपुर की टीम ने नाका लगाया हुआ था। तभी SIU टीम ने हिमाचल पथ परिवहन निगम सुंदरनगर डिपो की बस नंबर (HP-31B-1779) जो चंडीगढ़ से मनाली की तरफ जा रही थी। नाकाबंदी पर जब उसको चैकिंग के लिए रोका तो उसमें बैठे एक युवक के पुलिस को देखकर होश उड़ गए। पुलिस को उसी समय उस पर शक पैदा हो गया।
आरोपी युवक की पहचान सूर्यकान्त 24 साल निवासी मंडी के रुप में हुई है। आरेपी से 24.21ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। इस पर थाना स्वारघाट पुलिस ने आरेपी के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।