Follow Us:

मोहाली में छह मंजिला इमारत गिरी, मलबे में कई लोग दबे, रेस्क्यू जारी

|

Mohali building collapse: पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब सोहना इलाके में एक छह मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। बताया जा रहा है कि इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर एक जिम संचालित हो रहा था। इस हादसे में चार लोग मलबे में दब गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पास की एक अन्य बिल्डिंग में चल रहे निर्माण कार्य के चलते यह इमारत गिरने की आशंका जताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

रेस्क्यू टीमों ने इमारत के मलबे को हटाने का काम तेज कर दिया है। मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए जेसीबी और अन्य उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। प्रशासन ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है।