हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी से जनजीवन बूरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रदेश में अभी तक 700 से अधिक सड़कें बंद हैं जबकि कई इलाकों में विद्युत और पेयजल सप्लाई ठप हो गई है। वहीं, राजधानी शिमला में भी बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आने से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। फिसलन बढ़ने से जगह-जगह वाहन हादसों का शिकार हो रहे हैं।
शिमला में सड़कों पर फिसलन होने से एक HRTC बस समेत 2 बसें हादसे का शिकार हो गई। वहीं, एक कार बीच सड़क पलट गई। हालांकि इन हादसों में किसी भी प्रकार को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है लेकिन फिसलन बढ़ने से वाहन चालकों की परेशानी जरूर बढ़ गई है।
वहीं, शिमला पुलिस ने भी वाहन चालकों से धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है। साथ ही पुलिस ने आपातकालीन स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर 01772812344, 112 जारी किया है। या फिर नजदीकी पुलिस थाना में भी संपर्क किया जा सकता है।