हमीरपुर गांव तेछ में बुधवार सुबह को स्लेटपोश पशुशाला के अचानक गिर जाने का मामला सामने आया है। पशुशाला के अंदर बंधे पशु बाल-बाल बच गए। पीड़ित परिवार को लगभग दो लाख रूपए का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दांदडू के गांव तेछ के राज कुमार की दो कमरों की स्लेटपाश पशुशाला बुधवार सुबह लगभग पांच बजे अचानक गिर गई। जिससे परिवार के सदस्य और पशुशाला में बंधे पशु बाल-बाल बच गए।
ग्रामीणों ने पशुशाला की एक दीवार को तोड़ कर पशुओं को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। राज कुमार ने बताया कि जब वह सुबह उठा तो उसने कुछ गिरने की अवाज़ सुनी। वह पशुशाला की ओर गया तो उसने देखा कि उसकी पशुशाला गिर गई है। पीडि़त परिवार ने इस घटना की सूचना पंचायत प्रधान को दी।
प्रधान ने मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना हलका पटवारी को दी। पटवारी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और नुकसान की रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को भेजी जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की गुराह लगाई है। उधर, पंचायत प्रधान ने बताया कि तेछ गांव के राज कुमार की दो कमरों की पशुशाला गिर गई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।