Follow Us:

ऊना: आग की भेंट चढ़ी प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां

नवनीत बत्ता |

ऊना के औद्योगिक क्षेत्र बेला बाथड़ी में देर रात पेश आगजनी में 5 प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां जलकर राख हो गई। घटना में लगभग 70 हजार रुपये का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, अभी आग लगने के पुख्ता कारणों का पता नहीं लग पाया है। जानकारी के अनुसार बेला बाथड़ी में वीरवार रात को अचानक प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में आग भड़क गई। देखते ही देखते की आग की लपटें तेज हो गई। जिससे मजदूरों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। स्थानीय लोगों ने फौरन घटना की सूचला दमकम विभाग की दी।

सूचना मिलते ही टाहलीवाल दमकल विभाग ने देर रात लगभग साढे दस बजे पांच झुग्गियों में लगी आग पर काबू पाया और तीन झुग्गियों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। इस आग से प्रवासी कामगारों की घास-फूसनुमा अस्थाई घर में रखा सामान टीवी, रजाई, गद्दे, खाद्य सामग्री, कुछ नकदी और दो घरेलू गैस के सिलेंडर जलकर खाक हो गए।