Follow Us:

सोलनः क्वारंटाइन में गया दंपति घर से फरार, मामला दर्ज

नवनीत बत्ता |

सोलन के पुलिस थाना अर्की में कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर घर पर क्वारंटाइन में गए महिला और पुरुष के बिना खिलाफ स्वास्थ्य विभाग को सूचित किए घर से भागने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना को लेकर यह पहला मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि एसडीएम अर्की विकास शुक्ला ने की है। उनका कहना है कि मामला दर्ज कर दंपति की तलाश शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार बीएमओ अर्की ने एसडीएम अर्की विकास शुकला और पुलिस थाना अर्की को एक शिकायत पत्र दिया है। जिसमें बताया गया है कि अर्की क्षेत्र में एक कपल 10 मार्च को इंडोनेशिया से भारत पहुंचा था। कोरोना वायरस के खौफ के खौफ के चलते उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया था। लेकिन वह 19 मार्च को जनहित में दिए गए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन ना करके बिना सूचना दिए कही चले गए है। इसलिए कोरोना वायरस के लिए हिमाचल प्रदेश द्वारा तय किए गए मानदण्डों के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।