Follow Us:

‘उड़ता पंजाब’ बना हिमाचल, सोलन ITI का छात्र चिट्टे सहित गिरफ्तार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

आए दिन हिमाचल में नशा तस्करों की प्रवृति बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला सोलन आईटीआई में पढ़ने वाले एक छात्र का है। जिसे पुलिस ने चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। छात्र की पहचान मंडी निवासी कुलदीप सिंह 20 साल के रुप में हुई है।

पुलिस ने इस छात्र के कमरे में छापा मारकर वहां से 9.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में की आगामी जांच में जुट गई है और छात्र से पूछताछ की जा रही है।

मामले की पुष्टि करते हुए सोलन पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा कहा कि ज़िला पुलिस ने नशा तस्करों और इसका सेवन करने वालों के खिलाफ मुहिम चलाई हुई है जिसमें पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।