सोलन जिला के कंडाघाट के तहत चायल झाजा मार्ग पर बुधवार देर शाम को टिप्पर न0 HP07-4890 के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण 60 साल की महिला की मौत हो गई। जबकि 3 वर्षीय बालक उपचारधिन है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने टिप्पर चालक नीरज के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।
जानकारी के अनुसार यह हादसा बुधवार देर शाम उस समय पेश आया जब चायल से सोलन वाया झाझा मार्ग पर सड़क पर गटका बिछाने का कार्य मे लगी लेबर छुट्टी होने के बाद सड़क के किनारे खड़े टिप्पर में सामान रखा जा रहा था। इस दौरान अचानक खड़ा टिप्पर बैक हुआ और नीचे खाई मे जा गिरा। जिसकी चपटे में महिला ओर उसका पोता आ गए।
मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ शिवकुमार शर्मा ने बताया कि झाजा चायल रोड़ पर ये हादसा हुआ। इसमें 60 साल की बेदामी देवी निवासी ग्राम भोपालगढ़ जिला जोधपुर की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसके तीन माह के पोता रोहित को चोटें आई जिसे आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन है।