हिमाचल प्रदेश चालक एंड परिचालक संघ ने धर्मशाला में डीसी कार्यालय का घेराव कर जम कर नारेबाजी की। उन्होंने मांग की है कि एक फरवरी को खुंडिया रेस्ट हाउस में सुखविन्दर सिंह की हत्या की गई है। सुखविंदर लोक निर्माण विभाग में चालक के पद पर था कार्यरत था।
मृतक सुखविंदर सिंह होशियारपुर का रहने वाला था। संघ ने कहा कि अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं की है।
संघ ने आरोप लगाया है कि सुखविंद्र की हत्या वहां तैनात चौकीदारों ने मिलकर की और यहां तक की उसकी आंखें भी निकाल दी गई थी। उन्होंने कहा कि अगर आज शाम तक इस मामले में कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई तो संघ पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगा।
वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि मामले की दोबारा जांच के आदेश डीएसपी ज्वाली को दिए गए हैं।
इसके अलावा ज्वाली में जिस युवती की लाश मिली थी उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि लड़की का गला दबा कर हत्या की गई है और पुलिस ने इसमें बलात्कार की धारा को भी जोड़ा है। इस मामले में गिरफ़्तार आरोपी पुलिस रिमांड पर है।