Follow Us:

NTPC कोलडैम में गिरा स्टीमर, ऐसे बची लोगों की जान

पी. चंद |

मंडी और बिलासपुर की सीमा पर स्थित कौल डैम का एक वीडियो पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एनटीपीसी कोल डैम परियोजना में अनलोड करते समय एक स्टीमर जलाशय में जा गिरा। हादसे को बड़ा होने से बाल-बाल बचा लिया गया।

ये दर्घटना बीते गुरुवार को घटी. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दोपहर के समय एनटीपीसी के मुंबई से लाए गए स्टीमर को मजदूर और हाईड्रा ऑपरेटर जलाशय में उतार रहे थे. इसी दौरान अचानक हाईड्रा​ चालक से कमांड असंतुलित हो गई. इसी वक्त हाईड्रा​ मशीन के नजदीक एक व्यक्ति ने अपनी सूझ बूझ से डैम में छलांग लगा कर अपनी जान बचा ली।

हाईड्रा ऑपरेटर​ इस हादसे से घबरा गया था लेकिन वक्त रहते अस्पताल पहुंचाये जाने की वजह से अब वो पूरी तरह से स्वस्थ है। इस दौरान स्टीमर के पिछले भाग को भी नुकसान पंहुचा।