पांवटा साहिब स्टोन क्रशर रिश्वत मामले के आरोपी एचएएस अधिकारी एचएस राणा और उनके साथ दो बिचौलिए रितेश व शुलभ को अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शुक्रवार को एक दिन का पुलिस रिमांड ख़त्म होने के बाद आरोपियों को हमीरपुर कोर्ट में पेश किया गया। एक दिन के पुलिस रिमांड में आरोपियों से गहन पूछताछ हुई और कुछ अन्य दस्तावेज़ खंगाले गये।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी विजिलेंस बीडी भाटिया ने बताया कि आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उन्हें14 दिन की न्यायिक हिरासत में दोसड़का स्थित जेल में भेज दिया है।
गौरतलब है कि पांवटा साहिब में एक स्टोन क्रशर के निरीक्षण रिपोर्ट पर एसडीएम के हस्ताक्षर करवाने को लेकर 1 लाख रुपए की राशी मांगी गई। इसी को लेकर स्टेट विजीलेंस और एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एक दलाल को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरे दलाल को भी पांवटा साहिब से ही अरेस्ट किया गया है।