Follow Us:

बिलासपुरः गोला बारूद फटने से आवारा बैल का मुंह लहूलुहान, लोगों में सनसनी

सुरेन्द्र जंवाल, बिलासपुर |

जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत झबोला के तांबडी में एक आवारा बैल के मुंह में बारूद गोला फटने से लहूलुहान हो गया हैं। आवारा पशु के मुंह मे बारूदी गोला फटने से लोगों में सनसनी फैल गई है। वहीं, लोग अपने मलकीत भूमि में भी जाने से कतराने लगे हैं। शाहतलाई में अवैध तरीके से शिकार करने वाले शिकारी अलग-अलग तरह के हथकंडे अपनाकर अपने गोरखधधे से खूब पैसा कमा रहे हैं।

जिसके चलते कई बेजुबान पशुओं की मौत हो जाती है तो कुछ पशुओं हमेशा के लिए अपाहिज हो जाते हैं। ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत झबोला के तांबडी मे देखने को मिला जहां एक आवारा बैल के मुंह में बारूद गोला फटने से लहुलूहान हो गया हैं। आवारा पशु के मुह मे बारूदी गोला फटने से लोगों मे सनसनी फैल गई है वंही लोग अपने मलकीत भूमि में भी जाने से कतराने लगे हैं।

उल्लेखनीय है कि झबोला पंचायत के गांव तांबडी में गौशाला के नजदीक सरहयाली खडड के पास किसी अज्ञात शिकारी जंगली जानवरों के अवैध शिकार करने की मंशा से बारूद को गोला छुपा कर रखा था। जिसे बीती रात को एक आवारा बैल ने जैसे ही मुंह में डाला तो एक दम से उसके जबडा उड़ गया। इस बात की भनक गौशाला के प्रधान यशपाल को लगी तो वह सीधे में पहुंचे तो वहीं, पर उन्हें घायलावस्था में बैल मिल गया। गौशाला के प्रधान यशपाल चंदेल ने लोगों की सहायता से आवारा बैल को घायलावस्था में पकड़ कर गौशाला में बांध लिया है।

उन्होंने इस बारे में पशु चिकित्सालय दसलेहडा के प्रभारी डॉ शासवत शर्मा से संपर्क किया औऱ उनहोंने रात को प्राथमिक उपचार करते कहा कि इसका जबडा टुट चुका है। जिसका आप्रेशन किया जाऐगा। वहीं, सुबह डॉक्टर शासवत शर्मा ने अपने सहयोगी टीम के गौशाला में ऑपरेशन किया।

उनहोंने बताया कि अब बैल शीध्र ही ठीक हो जाऐगा।उधर गौशाला के प्रधान यशपाल चंदेल ने वताया कि पुलिस थाना में इस बारे शिकायत दर्ज करवा दी है।उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों व प्रशासन से मांग की है कि इस तरह से अवैध तरीक़े से शिकार करने वालों फर शिकंजा कसा जाए। जब इस संदर्भ मे पुलिस अधिक्षक दिवाकर शर्मा से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि जो लोग अवैध तरीक़े से इस तरह का  शिकार कर रहे है।