Follow Us:

कुल्लूः लकड़ी के शेड में अचानक लगी आग, 1 लाख रुपये का हुआ नुकसान

गौरव, कुल्लू |

कुल्लू जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर राऊगी रोड में कराड़सू के पास अल सुबह-सवेरे डेढ़ मंजिला लकड़ी के बने शेड में आग लगने से करीब 1लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4:40 पर अचानक लकड़ी के बने डेढ़ मंजिला शेड में  आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया ।इस दौरान स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी और अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने एक फायर टेंडर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल पर आग बुझाने में कड़ी मशक्कत की वहीं इस आगजनी की घटना में स्थानीय निवासी रामलाल को 1लाख रुपये  का नुकसान हुआ है। जिसमें डेड मंजिला सेट में घास व लकड़ी होने के कारण आगजनी की घटना हुई ।

इस घटना में अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने करीब 50 लाख रुपए की संपत्ति बचाई। सब फायर अधिकारी कर्म सिंह चौधरी ने बताया कि सुबह करीब 4:40 पर अग्निशमन विभाग के कार्यालय में फोन पर सूचना मिली कि राऊगी  रोड़ पर कराड़सू के पास एक लकड़ी से बने डेढ़ मंजिला शेड में आग लगी है। उसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की टीम फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि इस आगजनी की घटना में स्थानीय निवासी रामलाल का करीब 1 लाख रुपये  का नुकसान हुआ है। जिसमें डेट मंजिला सेट में लकड़ी और घास जलकर राख हुई है। उन्होंने कहा कि इस आगजनी की घटना में अग्निशमन विभाग ने करीब 50 लाख रुपए की संपत्ति बचाई है।