Follow Us:

हिमाचल में नहीं थम रहे आत्महत्या के मामले, अब बीटेक के छात्र ने खुद को गोली से उड़ाया

डेस्क |

हिमाचल में आत्महत्या के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। आत्महत्या का ताजा मामला शिमला के उमंडल ठियोग में सामने आया है। यहां बीते रोज एक 19 वर्षीय युवक ने अपने पिता की 12 बोर बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना ठियोग के देवीमोड़ के साथ सनाना गांव में पेश आई है। मृतक युवक की पहचान रोहित (19) पुत्र रमेश निवासी गांव सनाना डाकघर संधू के तौर पर हुई है। रोहित अटल बिहारी वाजपेयी कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था।

बताया जा रहा है कि युवक प्रगतिनगर से छैला वैक्सीन लगवाने गया था। घर आने पर युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और जोर-जोर से गाने चला दिए। शाम को जब घर वालों ने कमरे में जाकर देखा तो वहां बंदूक पड़ी थी और रोहित का शव कमरे में पड़ा था।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि युवक ने आत्महत्या किन कारणों से की। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।