Follow Us:

सुंदरनगर: शरारती तत्वों ने घास मारने की दवा स्प्रे कर जला डाली प्याज की पनीरी

सचिन शर्मा |

सुंदरनगर के रोपा क्षेत्र में शरारती तत्वों ने घास मारने की दवा को प्याज की पनीरी पर स्प्रे कर दिया है। जिससे यह प्याज की पनीरी धीरे-धीरे झुलस गई है और धीरे-धीरे खत्म हो रही है। प्याज की पनीरी खत्म होने से श्याम लाल सैनी को करीब 20 हजार का आर्थिक नुकसान पहुंचा है।

घटना की जानकारी देते हुए श्याम लाल सैनी ने बताया कि कुछ ही दिनों में प्याज की पौध तैयार हो जानी थी और जिसे उन्होंने बस स्टैंड पर नई खोली बीज की दुकान पर बिक्री को ले जाना था। लेकिन देर रात किसी ने घास मारने की दवा स्प्रे कर दी जिससे प्याज की पनीरी झुलश गई और अब धीरे धीरे यह खत्म हो रही है। हलाकि श्याम लाल सैनी ने इसे बचाने के लिए सुंदरनगर स्तिथ कृषि विज्ञानं केंद्र से सम्पर्क किया।

मौके पर पहुंचे विशेषज्ञ डॉ पंकज सूद ने पौध का निरीक्षण करने उपरांत बताया कि फसल को स्प्रे से अत्यधिक नुकसान पहुंचा है और इसे अब बचाया नहीं जा सकता है। प्याज की पनीरी खराब होने से जहा श्याम लाल सैनी की मेहनत बेकार हो गई वहीं उन्हें तकरीबन 20 हजार का आर्थिक नुकसान भी पहुंचा है।