Follow Us:

रेपिस्ट राम रहीम के बाद आसाराम की बारी, SC की गुजरात सरकार को फटकार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

ढोंगी बाबाओं के बढ़ते अपराध पर कोर्ट ने रुख कड़ा कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के गांधी नगर में चल रही आसाराम के खिलाफ नाबालिग से रेप मामले में धीमी सुनवाई पर सवाल उठाए और गुजरात सरकार को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से पूछा है कि इस मामले की सुनवाई में इतनी देरी क्यों हो रही है?

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि अभी तक पीड़ित के बयान क्यों नहीं दर्ज किए। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को कहा है कि एफएडैविट दायर करने को कहा है। इसमें गुजरात सरकार को बताना होगा कि केस में क्या कार्रवाई हुई है। आसाराम के मामले पर दीवाली पर सुनवाई होनी है।

दरअसल नाबालिग से रेप का मामले में 12 अप्रैल 2017 को सु्प्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से कहा था कि आसाराम के खिलाफ ट्रायल को लटकाए ना रखे। इस मामले में गवाहों के बयान जल्द दर्ज कराएं जाएं क्योंकि आसाराम लंबे वक्त से जेल में है।