कांगड़ा के रानीताल में हुए बैजनाथ के टैक्सी चालक के हत्या मामले में एक महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। कार्रवाई न होने से गुस्साए परिजनों और टैक्सी चालकों ने बुधवार को पपरोला में पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि करीब दो सप्ताह पहले भी परिजनों ने कार्रवाई न होने पर बैजनाथ एसडीम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया था। परिजनों ने चेतावनी दी थी कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वे चक्का जाम करेंगे। लेकिन पुलिस इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
गौरतलब है कि बैजनाथ के नौरी गांव के चालक अश्वनी कुमार की 22 सितंबर को हत्या कर उसकी टैक्सी को अज्ञात लोग ले गए गए थे। अश्वनी का शव रानीताल के निकट रेलवे पुल के पास मिला था। लेकिन पुलिस को अभी तक इस मामले में काई सुराग हाथ नहीं लगा है।