हमीरपुर के जाहू में इन दिनों तेंदुए के आतंक से लोग काफी परेशान हैं। गांव सौटा में तेंदुआ पिछले 15 दिनों से दिन-दिहाड़े गांव में बेखौफ घूम रहा है। सुबह करीब 5 बजे जब ग्रामीण रतन चंद शर्मा अपनी गऊशाला को जा रहे थे तो उन्हें तेंदुए ने घेर लिया और रतन चंद ने शोर मचाया तो तेंदुआ वहां से खेतों की तरफ भाग गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में छोटे बच्चों को लेकर वह चिंतित हैं और महिलाएं भी अकेली खेतों में जाने से कतरा रही हैं।
ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि इसके बारे में उचित कदम उठाए जाएं। वही रतन चंद शर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों व विधायक से मांग की है कि गांव में सोलर लाइटें लगवाई जाएं। वहीं, रेंज ऑफिसर मंशा राम ने कहा कि अगर ऐसी बात है तो गांव के नजदीक पिंजरा लगाया जाएगा।