हिमाचल पंचायती राज चुनाव का प्रथम चरण काफी रोमांचक भरा रहा। कई जगह लोगों ने अपने जीतने की खुशी मनाई तो कई जगह लोगों को चुनाव हारने का दुःख हुआ। लेकिन जिला कांगड़ा के पालमपुर क्षेत्र में आने वाली एक पंचायत के प्रत्याशी की चुनाव में हारने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उपमंडल भवारना के अंतर्गत आने वाली सुलह की बारी पंचायत में एक व्यक्ति की हृदय गति रूकने से मौत हो गई।
मृतक व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार 35 साल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजेश कुमार बारी से वार्ड पंच के चुनाव के लिए लड़ रहा था। बीते कल देर रात को जब रिजल्ट आया तो वह चुनाव हार गया था। इसके बाद वह वापस घर लौट आया।
राजेश हारने का दुःख सहन नहीं कर पाया। जैसे ही वह घर पहुंचा तो उसके सीन में तेज़ दर्द होने लगा और देखते-ही-देखते उसकी वहीं मौत हो गई। राजेश एक गरीब परिवार से संबंध रखता है और उसकी दो मासूम छोटी बेटियां हैं। माना जा रहा है कि प्रत्याशी राजेश हार सदमा सहन नहीं कर पाया और हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हो गई।