मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में इंसानियत को तार-तार करने वाली एक बेहद ही शर्मनाक घटना पेश आई है। जिसमें स्कूल के पीटीए प्रधान के लड़के और उसके साथी पर शुक्रवार को स्कूल में एक 10वीं की दलित छात्रा को टॉयलेट का गंदा पानी पिलाने का आरोप लगा है। छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने पहले पीड़ित छात्रा के बैग से पानी की बोतल निकाल कर उसमें गंदा पानी डालकर छात्रा को पिला दिया जिससे छात्रा को उल्टिया शुरू हो गई।
मामला स्कूल प्रिंसिपल तक पहुचने पर खुलासा हुआ कि स्कूल के दो छात्रों जोकि छात्रा के साथ ही पढ़ते हैं उन्होंने ये हरकत की है और सख्ती किए जाने पर दोनों ने अपनी गलती मान ली है।
वहीं, लड़की के परिजन मनोज कुमार निवासी गांव चनोल ने इस मामले की शिकायत डीसी मंडी के व्हाट्सएप्प शिकायत नंबर पर की है।
वहीं, स्कूल प्रिंसिपल मनभावन सिंह का कहना है कि बच्चों पर कार्यवाही की गई थी उन्हें 2 घंटे के लिए सस्पेंड किया गया था। बच्चों के माता-पिता को बुलाकर बच्चों से माफी मंगवाई गई थी। छात्रा और उसके माता-पिता ने भी आरोपी छात्रों को माफ कर दिया है।