बिलासपुर के बरठीं अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब मरीज को लेकर जा रही 108 एंबुलेंस में अचनाक आग लग गई। चालक की सूझबूझ के चलते एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ा कर सभी फ्यूज निकाल दिए और आग पर काबू पाया
जानकारी के मुताबिक सिविल अस्पताल बरठीं से बिलासपुर के लिए एक सांस के मरीज को रेफर किया गया था। जिसे लेकर 108 एंबुलेंस बरठीं से करीब 100 मीटर दूरी ही तय कर पाई थी कि उसमें से धुआं उठने लगा। चालक की सूझबूझ के चलते एंबुलेंस को सड़क किनारे खड़ा कर सभी फ्यूज निकाल दिए और मरीज को एंबुलेंस से बाहर निकाला गया।
जिला प्रभारी 108 एंबुलेंस साहिल कुमार ने बताया के मुझे फोन पर ऐसी घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि 108 एंबुलेंस का लगभग 20 से 25 हजार का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस की गाड़ियों की हालत सही नहीं है। एंबुलेंस में मरीज को ऑक्सीजन लगाई गई, लेकिन 100 मीटर दूरी तय करते ही गाड़ी की वायरिंग जलना शुरू हो गई। वहीं, उन्होंने चालक की सूझबूझ को देखते हुए उसकी प्रशंसा भी की है