Follow Us:

व्यक्ति ने सास, साले और पत्नी पर लागाए ज्वलनशील पदार्थ फेंकने के आरोप

रविंद्र, ऊना |

जिला हमीरपुर के नदौन निवासी व्यक्ति ने अपनी सास, पत्नी और साले पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने के आरोप जड़े हैं। लगभग चार दिन पुराने मामले में पीड़ित व्यक्ति का मुहं बुरी तरह से झुलसा गया है। जबकि मामले में पीड़ित ने ऊना पुलिस द्वारा आरोपियों पर सख्त कार्रवाई न करने की बात भी कही है। फिलहाल पीड़ित क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार ले रहा है। जबकि पहले से उसके जख्म भरे हैं।

हमीरपुर में नदौन के तहत पड़ते डाकघर पतरियां के गांव साई निवासी पीड़ित अनिल कुमार उर्फ रवि ने बताया कि वह मूल रूप से हमीरपुर जिला के नौदान के रहने वाले हैं तथा पेशे से एक चालक। तकरीबन दो साल पहले उसकी शादी नादौन के ही एक गांव में हुई थी। उसकी सास और साला ऊना के नजदीकी बहड़ाला में किराये के मकान में रह रहे हैं तथा वह भी अपनी पत्नी के साथ वहां आया हुआ था।

बीती 11 दिसंबर की रात को उसकी सास, पत्नी और साला उससे मारपीट करने लगे तथा सारी जमीन को उनके नाम करने की बात कहने लगे। ऐसे मारपीट करने के दौरान उन्होंने किसी ज्वलनशील पदार्थ को उसके मुहं पर फेंक दिया। जिससे पीड़ित अनिल का मुहं बुरी तरह से झुलस गया। किसी तरह से अनिल को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। जहां पर वह अभी उपचाराधीन है।

आरोप है कि वारदात की रात को उसकी पत्नी सहित सास और साले ने न केवल उससे मारपीट की बल्कि मुहं पर तेजाब भी फेंका है। जबकि मामले में पुलिस भी अब आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इससे मामले में चार दिन बीत जाने के बावजूद उसे न्याय नहीं मिला है। मामले में जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों की माने तो अनिल कुमार उस दिन नशे में धुत्त था।

मौके पर पहुंच पुलिस द्वारा उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पहुंचाया गया। बकायदा उसका मेडिकल कराया गया। मेडिकल में शराब की मात्रा भी काफी आई है। उसके पास अपनी शादी का कोई सुबुत नहीं है। जबकि कथित परिवार को वह अकसर डरा-धमका रहा है। इससे पूर्व भी उसने खुदखुशी करने की कौशिश की थी। फिलहाल जांच में दूसरे पक्ष का कहना है कि अनिल ने स्वयं ही अपने मुहं पर किसी ज्वलनशील पदार्थ को फेंका है।