नाहन के राजगढ़ उपमंडल में एक कार बिना ड्राइवर के अपने आप ही चल पड़ी और सड़क से नीचे बनी सीढ़ियों से उतरकर एक बंद दुकान में जा घुसी। गनीमत यह रही कि कार ने किसी को निशाना नहीं बनाया और कोई हादसा नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि दुकान बंद थी इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कार अगर थोड़ा भी दाएं-बाएं होती तो आस- पास की दुकानों में भी घुस सकती थी, जो खुली हुई थीं। यह हादसा कार चालक की गलती से हुआ, जिसने कार का ब्रेक लॉक नहीं किया और ढलान पर कार लुढ़ककर दुकानों में जा घुसी।