हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िले में एक अध्यापिका द्वारा बच्चे की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। ज़िले के पंडोगा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक सरकारी स्कूल में बच्चे की लिखाई समझ न आने पर टीचर ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी।
जानकारी के मुताबिक ईसपुर का 10 वर्षीय बालक क्षेत्र के एक सरकारी प्राईमरी स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ता है। शनिवार को रोज़ाना की तरह स्कूल गया। वहां अध्यापिका ने बच्चे को खूब पीटा जिससे इसकी पीठ व बाजू पर निशान पड़ गए। घर पहुंचने पर छात्र ने पिटाई के निशान परिजनों को दिखाए। डंडे से पीठ व बाजू पर पड़े निशान देख परिजन तुरंत पुलिस चौकी पंडोगा पहुंच गए और महिला टीचर के खिलाफ शिकायत कर दी। पुलिस ने शिकायत के बाद महिला टीचर को थाने में बुलाया। जहां टीचर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए छात्र के परिजनों से माफी भी मांगी।
डीएसपी हरोली धनराज ने बताया कि छात्र के परिजनों से टीचर द्वारा गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगने के बाद मामले पर समझौता कर दिया गया।