सिरमौर के गुरु की नगरी पांवटा साहिब चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। बेखौफ अपराधियों द्वारा एक के बाद एक, शहर में चोरियों व स्नैचिंग का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ताजा मामले में चोरों ने मोबाइल शॉप की दुकान से चालीस लाख के मोबाइल पर हाथ साफ कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, वीरवार रात को एक बजे बजे चोरों ने शहर की नामी प्रिंस मोबाइल गैलरी के ताले तोड़कर वहां से चालीस लाख के स्मार्ट फोन चुरा लिए और अपनी कार में बैठकर रफूचक्कर हो गए। चोर इतने तेज थे कि दूकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
दुकान मालिक कमलजीत सिंह ने बताया कि बीती देर रात शातिर चोर सफेद रंग की कार में आए और दुकान से करीब 40 लाख के एंड्रॉयड मोबाइल चुरा ले गए। पड़ोसियों ने जब आवाजें सुनी और दुकान की लाइट जली देखी तो उन्हें सूचित किया। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट्स लेकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है।