जिला ऊना के अंतर्गत आने वाले चताड़ा गांव में ग्रामीणों ने एक महिला को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखने के बाद इस महिला पर बच्चा चोरी का आरोप भी जड़ डाला। इसके बाद पूरे गांव में जमकर हंगामा हुआ। गांव के एक परिवार का आरोप था कि महिला उनके बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने की बातें कर रही थी। लेकिन जब हम मौके पर पहुंचे तो महिला अभिभावकों को देखकर मौके से भाग खड़ी हुई, जबकि कुछ दूरी पर ही उसे दबोच लिया। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी।
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला से जब पूछताछ शुरू की तो महिला सही ढंग से अपना नाम पता तक नहीं बता पा रही थी। शुरूआती जांच में महिला के मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल, महिला के गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में पाए जाने से मौके पर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान पुलिस ने महिला को प्रशासन के संरक्षण में सौंप दिया है। पुलिस महिला की शिनाख्त में जुट गई है। वहीं, एएसपी ऊना विनोद धीमान ने बताया कि चताड़ा गांव में ग्रामीणों ने एक महिला के संदिग्ध परिस्थियों में घूमने की शिकायत की थी। जिसे पुलिस ने प्रशासन के संरक्षण में भेज दिया है।