नाहन के पांवटा साहिब के तहत राजबन पुलिस ने अवैध चीड़ की लकड़ी से भरी एक पिकअप के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, राजबन पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छछैती की तरफ से एक पिकअप अवैध चीड़ की लकड़ी से भरकर आ रही है। सूचना मिलते ही राजबन पुलिस चौकी प्रभारी बीएस नेगी ने तुरंत प्रभाव से अपनी टीम के साथ राजबन- छछैती सड़क पर नाका लगाया।
नाके के दौरान (HP- 71-1691) पिकअप को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान गाड़ी में से 20 स्लीपर चीड़ की लकड़ी बरामद की गई। पुलिस ने गाड़ी में बैठे अनिल कुमार निवासी नेहली, तेजबीर सिंह निवासी मलगांव, राजेश निवासी मलगांव को हिरासत में लिया है।
वहीं, मौके से आरोपियों के पास से लेक्ट्रिक कटर बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पांवटा साहिब के डीएसपी प्रमोद चौहान ने मामले की पुष्टि की है।