नशा तस्करों के मामले दिन-व-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के बिलासपुर ज़िले से सामने आया है। जहां नशा तस्करों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। नाके के दौरान जब मालाघाट सड़क NH205 में सिक्योरिटी ब्रांच के साथ नाका ड्यूटी पर थे। तब नशा तशकर ज़ेन कार नंबर DL 4CH-4761 घाघस की तरफ से वहां आई थी। इस कार की चेकिंग के दौरान उन्होंने 108 ग्राम अफीम और 3 किलो 800 ग्राम चरस बरामद की।
आरोपियों की पहचान संदीप नाथ एस ,ओ राज सिंह आर, ओ विल-बामला नौरंगाबाद तहसील हरियाणा के ज़िला-भिवानी के रुप में हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की प्राथमिकता के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज़ किया गया है।