सोलन के परवाणू के समीप एनएच-5 पर एक कार के 500 फीट गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर विभाग के कर्मचारियों ने देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद ढांक से तीनों के शव बरामद किए हैं। शवों को ईएसआई अस्पताल परवाणू पहुंचाया गया है।
जानकारी केअनुसार हादसा बीती देर रात हुआ। कार (HR01A-9373) धर्मपुर की तरफ़ से परवाणू की ओर जा रही थी कि अचानक टीटीआर के समीप कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 500 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई। कार में दो महिलाएं और एक पुरुष सवार थे तीनों की मौत हो गई। मृतक गौरव बोमवल, उनकी पत्नी अंकिता और माता बीना अंबाला, हरियाणा के रहने वाले थे।
डीएसपी परमाणु योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर पहुंच कर शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया ये रेस्क्यू ऑपरेशन करीब तीन बजे तक चला। आज शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।