Follow Us:

शिमलाः कुल्लू के तीन युवक 93 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार

पी. चंद, शिमला |

प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाये अभियान में शिमला पुलिस को एक बडी कामयाबी हाथ लगी है। एसएचओ कृष्ण चन्द पुलिस टीम के साथ  यातायात औऱ माईनिंग चैकिंग हेतु मुकाम सैज चौक को गये थे  तो सूचना मिली कि गाडी नबंर (PB-01C-2532) में शिमला की तरफ से रामपुर की तरफ आ रही है।

इसमें  गांव बायल के लड़के चिट्टा खरीद कर ला रहे है। जिस पर एसएचओ द्वारा सैंज नाला खेखर में खेखर के निकट एक नाका लगाया था, नाका बन्दी के समय शिमला से सैंज की तरफ आई गाडी को रोक कर चेक किया गया और पूछने पर गाडी चालक ने अपना  नाम भूपेन्द्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी लुधियाना पंजाब औऱ गाडी में बैठे तीन व्यक्तियों ने पूछने पर अपने-2 नाम केवल राम उर्फ कुकी पुत्र शिव सिंह उम्र 35 साल, पिछली सीट पर बैठे व्यक्तियों ने अपने नाम सृजन भार्गव उर्फ रिबू पुत्र धन वीर सिंह उम्र 28 साल और तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक पुत्र रुप सिहं उम्र 25 साल सभी निवासी कुल्लू बतलाया और कार चालक भूपेन्द्र सिंह ने  बतलाया कि इन तीनों लडकों ने आईएसबीटी सेक्टर 43 चंड़ीगढ़ से उवर कंपनी द्वारा केब बुक करी थी।

जिस पर यह इन्हे छोडने चण्डीगढ से रामपुर जा रहा है। तीनो व्यक्तियों तलाशी ली गई तो इस दौराने चैकिंग सृजन उपरोक्त के पास चिट्टा वजन 61 ग्राम औऱ केवल राम के पास चिट्टा 32 ग्राम कुल 93 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। इस पर उक्त तीनों के खिलाफ अभियोग  धारा 21, 29 एनजी पीएस एक्ट पंजीकृत थाना किया गया है। अभियोग का अन्वेषण जारी है। कल तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।