सिरमौर कालाअंब के तहत टोका साहिब गुरुद्वारा में महिला सेवादार के साथ छेड़खानी मामले में पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई। उल्टा आरोपियों की तरफ से महिला को जान से मारने की धमकियां मिल रही है जिससे महिला और परिवार सहमा हुआ है।
महिला सेवादार ने गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान समेत 3 लोगों पर आरोप लगाए थे कि उसके साथ दुराचार करने की कोशिश की गई। इसके बाद महिला ने 16 जुलाई को काला अंब थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, मगर मामले में पुलिस वाले कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई।
महिला ने कुछ अन्य लोगों के साथ आज नाहन पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र ठाकुर से मुलाकात की। महिला और उसके साथ नाहन पहुंचे लोगों ने बताया कि आरोपियों द्वारा उन्हें लगातार डराया धमकाया जा रहा है। महिला को जान से मारने की धमकियां और उसके बच्चों को अगवा करने की भी धमकी मिली है। उन्होंने बताया कि रविवार 1 जुलाई की रात भी कुछ लोगों ने उनके कमरे में आकर उनको डराया धमकाया जिसके बाद वो पुलिस से मुलाकात करने पहुंचे है।
महिला ने एक बार फिर उसके साथ पेश आई घटना के बारे में भी मीडिया को बताया। जब इस बारे में पुलिस के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने कहने से मना कर दिया। साथ ही अनौपचारिक बातचीत में कहा कि मामले में कार्रवाई जारी है। अब देखना होगा कि पुलिस पूरे मामले में क्या कार्रवाई अमल में लाती है।