Follow Us:

कुल्लू: पैर फिसलने से पार्वती नदी में डूबा पर्यटक, मौत

गौरव |

मणिकर्ण घाटी के सुमारोपा के पास एक पर्यटक की पार्वती नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना उस समय की है कि जब दिल्ली से धूमने आए दर्जन भर पर्यटक मणिकर्ण घूमने आए थे कि मणिकर्ण से 7 किलोमीटर पहले सुमारोपा के पास रूके इस दौरान एक पर्यटक पार्वती नदी के किनारे गया। जहां पर एक पर्यटक अचानक पैर फिसलने से पार्वती नदी में वह गया।  जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नदी के बीच पत्थरों के बीच फंसे शव को कड़ी मशक्त के साथ स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया और उसके बाद पुलिस पने शव को कब्जे में लेकर छानवीन शुरू कर दरी है और मृतक के शव की शिनाख्त   राज प्रताप (30) दिल्ली निवासी के रूप में हो गई।

एएसपी कुल्लू निशचित सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक पैर फिसलने से पार्वति नदी में वह गए है और कुछ दूरी पर पत्थरों के बीच फंसा हुआ पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को पार्वति नदी बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को कुल्लू अस्पताल में पहुंचा दिया है जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम होगा। वहीं, पुलिस मामले की  छानवीन कर रही है।