शिमला में हो रही मानसून की बरसात के चलते शिमला के उपनगर संजौली इनजंघर में वूमेन होस्टल पर पेड़ गिरने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इसके अलावा पेड़ गिरने से चपेट में आने से होस्टल में रहने वाली छात्राओं और महिलाओं को चोटें आई हैं। दो महिलाओं को काफी चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए IGMC भेज दिया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
तीन मंज़िला वुमेन होस्टल भवन को भी काफी नुकसान पहुंचा है। भवन की छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि पेड़ गिरने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौके पर पुलिस वन विभाग और नगर निगम की टीमें पहुंच चुकी है। वहीं, वन विभाग की टीम ने पेड़ को काटने का काम शुरू कर दिया है।
गौर रहे कि इस मानसून में शिमला में पेड़ गिरने की अभी तक कि पहली घटना है। वहीं, प्रदेश भर में भारी बरसात के चलते जगह-जगह से नुकसान की खबरें मिल रही हैं। कई जगह पर भूस्खलन से सड़कें बंद हो रही हैं तो कहीं नदी-नालों के उफान पर होने से भारी तबाही हो रही है।