धर्मशाला में सड़क किनारे कई सूखे पेड़ गिरने की कगार पर हैं। जिसके चलते कभी भी कोई भी हादसा होने का डर बना रहता है। मैक्लोडगंज में सोमवार को एक पेड़ सड़क किनारे खड़े वाहन पर गिर गया। जिसके चलते कई घंटों तक यातायात प्रभावित रहा।
बता दें धर्मशाला और मैक्लोडगंज में सड़क रिहाइशी इलाकों में कई पेड़ ऐसे हैं जो टूट कर गिरने की कगार पर हैं। जिसके चलते लोगों की जान को हमेशा ही खतरा बना रहता है। इन पेड़ों को हटाने के लिए कई बार संबंधित विभागों से शिकायत की जाती है, लेकिन समय पर कार्रवाई न होने पर कई बार लोगों की जान पर भी बन आती है।
सोमवार को मैक्लोडगंज में एक सूखा पेड़ सड़क किनारे खड़े वाहन पर गिर गया। गनीमत रही की हादसे के दौरान कार में कोई व्यक्ति सवार नहीं था, वरना हादसे में जानमाल की भी हानि हो सकती थी। वहीं, पेड़ गिरने के कारण कई घंटों तक यातायात भी बाधित रहा। जिसके बाद जेसीबी के जरिए पेड़ को हटाकर ट्रैफिक फिर से बहाल किया गया।