टौणी देवी में सड़क धंसने के कारण एक ट्रक पलट गया। ऊहल चौक पर ट्रक से टाईले उतारने के दौरान ये हादसा हो गया। बारीं पंचायत के पूर्व प्रधान जगदीश चंद चौहान ने बताया कि मंगलवार रात क़रीब पौने दस बजे एक ट्रक टाईलें उतार रहा था । ऊहल चौक से ट्रक को ऊहल रोड पर लाकर खड़ा कर दिया गया। इस सड़क से ट्रक लुढ़क कर एनएच पर आ गिरा ।
जगदीश चौहान ने बताया कि इससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जिस स्थान पर ट्रक गिरा उससे सिर्फ़ दो इंच की दूरी पर दुकानें और आवासीय क्षेत्र है। रात को बारिश होने से एनएच का सारा पानी दुकानों में घुस गया। ट्रक गिरने से अवाहादेवी से हमीरपुर व ऊहल से हमीरपुर का यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है ।
यातायात को टौणी देवी अस्पताल चौक से टपरे स्वाहालवा , बसंतपुर , सीसवा , बारीं मंदिर वैकल्पिक मार्ग से अवाहादेवी और ऊहल के लिए शुरू किया गया है । वहीं तंग मार्ग पर बड़े ट्रकों की आवाजाही पहले भी कई बार यातायात में बाधक बनती रही है । लोगों की परेशनियाँ बढ़ने से 16 टायरी ट्रकों के तंग मार्ग में प्रवेश को लेकर रोक लगाने की माँग भी उठने लगी है ।