<p>जिला मंडी में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंडी जिले के औट में वीरवार देर शाम फोरलेन की निर्माणाधीन सुरंग अचानक धंस गई। यहां काम कर रहे इंजीनियरों और मजदूरों ने भागकर जान बचाई। आनन फानन में वहां से मशीनरी हटाई गई। सुरंग धसने इसका एक छोर अस्थायी तौर पर बंद हो गया है। हालांकि, एस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।</p>
<p>जानकारी के अनुसार कीरतपुर से मनाली तक बन रहे फोरलेन टनल अचानक धंसने लगी। इससे यहां काम कर रहे श्रमिकों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि टनल धंसने से पहले ही सभी श्रमिक बाहर निकल चुके थे। फोरलेन सड़क निर्माण कार्य एनएचएआई के अधीन एफकॉन कंपनी कर रही है। एफकॉन कम्पनी रोहतांग सुरंग का भी निर्माण कार्य भी कर रही है।</p>
<p>सुरंग धंसने से हुई कंपन से बाहर की तरफ पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक गया। इससे बड़ी चट्टानें खिसक कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गई। चट्टानों की चपेट में आने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कुल्लू की तरफ जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठी महिला और पुरुष घायल हो गए। स्कॉर्पियो ब्यास नदी में गिरने से बच गई। इससे करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। घायलों की पहचान कुल्लू जिले के मौहल निवासी डोलमा ठाकुर और दीपक ठाकुर के रूप में हुई है। उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस ने वाहन क्षतिग्रस्त होने पर निर्माण कर रही कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है।</p>
CBI ने बद्दी के ईपीएफओ कार्यालय में रीजनल पीएफ कमिश्नर, एनफोर्समेंट ऑफिसर और एक कंसल्टेंट…
युवा कांग्रेस नेता दीपक लट्ठ ने रघुवीर बाली के नेतृत्व की सराहना की। पर्यटन…
Himachal disaster relief funds: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली में केंद्रीय…
Viral Video Sparks Outrage in Himachal: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मुस्लिम समुदाय और…
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन सामान्य रहेगा।…
Fatal Accident in Rohru Chidgaon: शिमला जिले के रोहड़ू-चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे…