जिला मंडी में सुंदरनगर थाना पुलिस ने हरियाणा के दो युवकों को 290 ग्राम चरस के साथ पकड़ा। ये कुल्लू मनाली से वापस हरिणाणा लौट रहे थे। पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सुंदरनगर पुलिस ने शनिवार को जब नेशनल हाइवे पर नाका लगा रखा था तो हरियाणा नंबर की एक कार को रोका गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें सवार वीरेंद्र पुत्र राम लाल गांव अकालगढ़, डाकघर बुढा खेरा, तहसील जुलाना, जिला जींद हरियाणा उम्र 30 साल और अंकित पुत्र देवी राम गांव और डाकघर उगलाना, तहसील हांसी जिला हिसार हरियाणा उम्र 29 साल के कब्जे से 290 ग्राम चरस मिली।
दोनों ही युवकों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20,29 के तहत सुंदरनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब उन्हें अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि वह उन्होंने यह चरस कहां से खरीदी थी।