जिला कुल्लू पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक किलो 514 ग्राम चरस सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला थुंतर थाने के तहत दर्ज किया गया। यहां पर पुलिस ने गश्त के दौरान टीसीपी बजौरा में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एचआरटीसी की वॉल्वो बस कुल्लू से मंडी जा रही थी। बस में सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया, पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली। जिसमें व्यक्ति से एक किलो 200 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय सूरत सिंह निवासी मौहल भुंतर के रूप में हुई है।
वहीं, दूसरा मामला मनाली थाने के तहत दर्ज किया गया। जिसमें पुलिस ने नेहरूकुंड के पास गश्त के दौरान एक युवक को जाते हुए देखा, युवक पुलिस को देखकर डर गया। इस पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली, जिससे 314 ग्राम चरस बरामद की गई। युवक की पहचान 25 वर्षीय जोगिंद्र ठाकुर निवासी बालीचौकी औट जिला मंडी के रूप में हुई।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया पुलिस ने दोनों मामलों को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर छानबीन करना शुरू कर दिया है।