जिला कुल्लू पुलिस ने चिट्टा सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त व्यक्ति के पास से 51 ग्राम चिट्टा भी बरामद किया गया है जिसे वह आज सुबह ही दिल्ली से कुल्लू लाया था। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने 46 साल के राजीव कुमार उर्फ मिठू पुत्र अमृत लाल निवासी पूईद को कुल्लू के बदाह से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि चिट्टे को राजीव कुमार आज सुबह ही दिल्ली से लाया था और उक्त व्यक्ति कुल्लू में चिट्टा सप्लाई करने का काम करता था। लिहाजा, उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं, पुलिस ने मणिकर्ण घाटी में एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से 305 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार मणिकर्ण पुलिस चौकी का एक दल जब पेट्रोलिंग पर था तो इस दौरान शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 305 ग्राम चरस बरामद की गई। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और चरस को अपने कब्जे में ले लिया है। जबकि चरस के साथ गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दीप चंद पुत्र लुदर सिंह निवासी मणिकर्ण के रूप में हुई है।