Follow Us:

कुल्लूः आनी में दो दुकानें जली, तीसरी को आंशिक नुक्सान

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला कुल्लू में आग लगने का मामला सामने आया है। यहां उपमंडल मुख्यालय आनी में दो दुकानें जलकर राख हो गई है जबकि तीसरी दुकान को आंशिक नुक्सान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार यह आग गैस सिलेंडर पाईप लीक होने से हुआ बताया जा रहा है। यह आग चेतराम शर्मा की चाय की दुकान से लगी उसके बाद साथ लगती एक ताबे राम की दुकान को भी नुक्सान पहुंचा है जबकि तीसरी दुकान को आंशिक रूप से नुक्सान पहुंचा है।

उपमंडल मुख्यालय में आनी में पुराना बस स्टैंड के पास नदी की तरफ बनी दुकानों में अचानक उस समय आग लग गई जब बाजार में काफी लोग पहुंचे थे। आसपास की दुकानों और भवनों से लोग आगजनी घटना को देखते हुए एकदम बाहर खुले में आ गए ताकि कोई बड़ा हादसा पेश न आए। घटना पर काबू पाने के लिए बचाव दल और पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। हालांकि इसमें किसी के जानी नुक्सान होने की कोई खबर नहीं है। प्रशासनिक अधिकारियों का दल नुक्सान का आकलन करने में जुट गया है।