Follow Us:

सिरमौरः नेरी कोटली में दोमंजिला मकान जलकर खाक, दो परिवार हुए बेघर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल के उपरी इलाके में आने वाले सिरमौर में जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहीं जिला की राजगढ़ उपमंडल में नेरी कोटली पंचायत के डरेना गांव में दो परिवारों का मकान भीषण आग की भेंट चढ़ गया। कंपाने वाली ठंड में दो परिवार बेघर हो गए। इस भीषण अग्‍निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। डरेना निवासी राम सिंह और जय प्रकाश पुत्र बिशन सिंह के दोमंजिला मकान में सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। अग्‍निकांड के वक्‍त परिवार के सदस्य रसोई में बैठे थे। मकान में लकड़ियां अधिक होने से आग मकान के पिछले कोने से एकदम भड़क गई और देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।

डरेना के कुलदीप ठाकुर ने बताया जब गांव के लोग वहां पहुंचे तो पूरे मकान में आग फैल गई थी। मकान के भीतर से कोई भी सामान नहीं निकाल पाए। घर से मात्र एक सिलेंडर ही बाहर निकाला जा सका। बाकी घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। कार्यकारी एसडीएम एवं तहसीलदार राजगढ़ विवेक नेगी ने बताया कि वह स्वयं मौके पर गए। दो व्यक्तियों का दो मंजिला मकान जला है। इन लोगों को प्रशासन की ओर से 15-15 हजार रुपये की फौरी सहायता दी जा रही है। शेष नुकसान का आकलन करके उचित सहायता प्रदान की जाएगी।