रविवार देर रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नालागढ़ के राम शहर में भारी बारिश के कारण दो मंजिला मकान गिर गया। बताया जा रहा है कि मकान के साथ लगती पहाड़ी से लहासा गिरने के कारण मकान इसकी चपेट में आ गया।
हादसे के वक्त घर वालों ने भाग कर बचाई। गनीमत रही की किसी का हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। इस हादसे से पीड़ित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है।
वहीं, पीड़ित परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। वहीं घटना की सूचना देने के कई घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। जिससे स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।