Follow Us:

हिमाचल: टौंस नदी में डूबने से उत्तराखंड के 2 छात्रों की मौत, 1 छात्र को किया रेस्क्यू

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में गर्मियों का सीज़न शुरू होते ही खड्ड, नदियों में हादसे की ख़बरे सामने आने लगी है। ताजा मामला सिरमौर के पांवटा साहिब के बॉर्डर एरिया से सामने आया है। यहां उत्तराखंड के स्कूली छात्रों के नदी में डूब जाने की ख़बर है। बताया जा रहा है कि यहां 3 छात्र ट्यूशन के बाद नदी में नहाने के लिए गए। लेकिन किन्ही कारणों से वे डूब गए। इन छात्रों में 2 छात्र डूब गए जबकि एक छात्र को चिल्लाने के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है।

हादसे की ख़बर पुलिस और प्रशासन को दे गई जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों छात्रों के शवों को कब्जे में लिया। तीनों छात्रों की उम्र 17 से 18 साल के करीब बताई जा रही है। ये सभी छात्र उत्तराखंड के ही हैं। मृतक छात्रों की पहचान हार्दिक और अरुण निवासी विकासनगर के रूप में हुई है।