Follow Us:

ऊनाः कार सवार दो युवक 6.83 ग्राम चिट्टे के सहित गिरफ्तार

रविन्दर, ऊना |

हिमाचल में नशे की तस्करी बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला ऊना से सामने आया जहां पुलिस ने दो कार सवार युवकों को 6.83 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अशोक कुमार और अमनदीप निवासी पंजाब के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कार सवार दोनों आरोपी नाका तोड़कर भाग रहे थे कि गाड़ी पैरापिट से जा टकराई और पुलिस ने इनको धरदबोचा।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने मैहतपुर के रायपुर सहोडा के समीप देर शाम पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। पुलिस ने एक कार चालक को जांच के लिए रुकने का इशारा किया लेकिन युवकों ने कार को दौड़ा लिया। इसी बीच कार अनियंत्रित हो गयी और पैरापिट से जा टकराई और पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया। कार में सवार युवकों की जब तलाशी ली गई तो उनसे चिट्टा बरामद हुआ। पूछे जाने पर वह कोई जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उधर, डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।