उपमंडल अंब के अंदोरा और हरोली के लालूवाल में तीन लोगों को 5 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामलों की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक अंब क अंदोरा में पुलिस ने कार नंबर पीबी 10 एडी2829 में सवार दो युवकों से 1.80 ग्राम हरोइन बरामद की। आरोपियों की पहचान अंब स्थित नैहरियां रोड निवासी मुकुल सूद और अंब के ही तहत मकान नंबर 19निवासी असीम अख्तर के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी कार को भी कब्जे में ले लिया है।
उधर, हरोली के तहत लालूवाल के पास पुलिस विभाग के एसआईयू विंग की टीम ने दुलैहड़ निवासी 22 वर्षीय युवक को 3.2 ग्राम हेरोइन के साथ दबोचा। एसआईयू की टीम गुप्त सूचना के आधार पर लालूवाल में तैनात थी। इसी दौरान दुलैहड़ निवासी रोहित कुमार बाइक नंबर एचपी80 3475 पर सवार होकर पुलिस टीम के पास से गुजर रहा था, पुलिस ने युवक को रोका और पूछताछ शुरू कर दी, पूछताछ में संतोषजनक उत्तर न मिलने के कारण एसआईयू टीम ने उसकी तलाशी शुरू कर दी। इसी दौरान बाइक के वाइजर गलास से 3.2 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। एएसपी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामलों की जांच शुरू दी है। आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।