Follow Us:

ऊना: गोविंद सागर झील में नाव पलटने से डूबे 3 युवक, 1 का शव बरामद 2 लापता

पी. चंद |

जिला ऊना के उपमण्डल बंगाणा में एक नोका पलटने से 3 युवकों की मौत की आशंका है। एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दो अभी भी लापता हैं। युवकों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम भी मौक पर मौजूद है। पुलिस की टीम भी मौके पर जांट में जुट गई है। झील में डूबे तीनों युवकों की पहचान करनैल सिंह पुत्र देशराज निवासी थाना कलां, आशु पुत्र माड़ू राम निवासी चुलहड़ी और दीपक निवासी मकरैड के तौर पर हुई है। इनमें से करनैल सिंह के शव को झील से निकाल लिया गया है जबकि दो युवकों के शव अभी भी लापता हैं। 

बता दें कि मंगलवार दोपहर को गोविंद सागर झील में 4 स्थानीय युवक वोटिंग करने के लिए गए थे। इस दौरान झील के बीचों बीच नाव पलट गई और चारों युवक गहरे पानी में समा गए। इसमें से एक युवक जीवन कुमार ने तैरकर अपनी जान बचा ली जबकि बाकि 3 युवकों को तैरना नहीं आता था इसलिए उनकी झील में डूबकर मौत होने का आशंका है। इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि 2 शव अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश के लिए गोताखरों की टीम मौके पर मौजूद है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के बाद तैरकर बाहर आए युवक से भी पूछताछ कर रही है।