थाना हरोली के तहत पोलियां बीत में श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई। खाई में गिरी बस के चलते एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। जबकि करीब तीन दर्जन से अधिक श्रद्धालु जख्मी हुए है। होशियापुर के सभी श्रद्धालु गोंदपुर बनेहड़ा में जेठरे पूजकर वापिस घर लौट रहे थे, कि पोलियां बीत में बस पलट गई। हादसे में घायलों को हरोली, क्षेत्रीय अस्पताल ऊना व पंजाब के माहिलपुर अस्पताल में भेज दिया, जहां पर घायलों का उपचार जारी है। सूचना मिलने के बाद हरोली पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गए।
जानकारी के मुताबिक होशियापुर के श्रद्धालु एक स्कूली बस में गोंदपुर बनेहड़ा में जेठरे पूजने आए थे। वीरवार शाम के समय श्रद्धालु वापिस घर लौट रहे थे कि पोलियां बीत में बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में करीब तीन दर्जन श्रद्धालु जख्मी हो गए, जबकि एक श्रद्धालु की मौत हो गई।
एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों को हरोली, ऊना व माहिलपुर पंजाब रेफर किया गया है। जबकि शव को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।