Follow Us:

ऊना: गोदाम में भड़की आग, लाखों का नुकसान

नवनीत बत्ता |

ऊना के गलुआ रोड में एक गोदाम आग की भेंट चढ़ गया है। गोदाम में ऱखा अधिकांश सामान जलकर राख हो गया है जिसमें लगभग 3 लाख से ज्यादा का अनुमान लगाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर 3 बजे के करीब अचानक गोदाम में आग की लपटें उठने लगी, जिसके बाद स्थानीय लोगों गोदाम मालिक रवि कपिला और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। लिहाजा, दमकल विभाग के आने से पहले स्थानीय लोगों ने शट्टर तोड़कर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। दमकल विभाग के पहुंचने पर पूरी तहर आग पर काबू पाया गया और लाखों के सामान के सुरक्षित बचा लिया गया।

अग्निशमन विभाग ऊना प्रभारी रोशन सिंह की अगुवाई में टीम तीन गाड़ियां सहित मौके पर पहुंची। विभागीय टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पाया है। चार गाड़ियों से लगभग दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। हालांकि तब तक गोदाम में पड़ी गजक, रेबड़ियां, बड़ी मात्रा में अंडे और कन्फेक्शनरी का अन्य थोक में पड़ा सामान जलकर राख हो गया था।

पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई।